logo

Get Latest Updates

Stay updated with our instant notification.

logo
logo
account_circle Login
TALAQ SE KAISE BACHE ?
TALAQ SE KAISE BACHE ?
150.00

Single Issue

150.00

Single Issue

About this issue

किसी एक आदमी के साथ 24x7 रहना है। उसकी बहुत सारी आदतें जो आपको अच्छी नहीं लगती, आपकी बहुत सारी हरकतें जो उसे अच्छी नहीं लगती, उनको Adjust करना है। कभी-कभी मन विद्रोह करता है, झगड़ा करता है। मन कहता है इसके साथ शादी करने के लिए मैंने क्यों फैसला किया है। 
आजकल किसी से पूछो कहाँ जा रहे हो, पता नहीं। आ कहाँ से रहे हो, पता नहीं। क्यों जा रहे हो, पता नहीं। दूँ कौन है, पता नहीं। केवल धन के लिए भागमभाग भागमभाग। घरवालों व बच्चों के लिए समय ही नहीं है, कैसे उनसे Friendly relations होंगे। 
यह भी देखने में आता है जब भी थोड़ा बहुत समय खाली होता है पत्नी एक तरफ बैठी Whatsapp Facebook देखने में busy है और दूसरी तरफ उसका पति भी बैठा है Whatsapp Facebook देखने में busy है। कैसी Life हो गई है आपस में कोई बातचीत नहीं है। यह तभी तक ठीक था जब तक उनकी शादी नहीं हुई थी। हमारी नई पीढ़ी सचमुच ऐसे दौर में है जो मानवता के इतिहास में आज तक नहीं आई थी। 
आजकल तलाक लेने की यह भयंकर बीमारी हमारे पूरे समाज में भी तेजी से फैलती जा रही है। न्यायालय में तलाक के cases बहुत साल चलते हैं फिर तलाक हो ही जाता है। उस समय उम्र भी ज्यादा हो जाती है। 

About TALAQ SE KAISE BACHE ?

किसी एक आदमी के साथ 24x7 रहना है। उसकी बहुत सारी आदतें जो आपको अच्छी नहीं लगती, आपकी बहुत सारी हरकतें जो उसे अच्छी नहीं लगती, उनको Adjust करना है। कभी-कभी मन विद्रोह करता है, झगड़ा करता है। मन कहता है इसके साथ शादी करने के लिए मैंने क्यों फैसला किया है। 
आजकल किसी से पूछो कहाँ जा रहे हो, पता नहीं। आ कहाँ से रहे हो, पता नहीं। क्यों जा रहे हो, पता नहीं। दूँ कौन है, पता नहीं। केवल धन के लिए भागमभाग भागमभाग। घरवालों व बच्चों के लिए समय ही नहीं है, कैसे उनसे Friendly relations होंगे। 
यह भी देखने में आता है जब भी थोड़ा बहुत समय खाली होता है पत्नी एक तरफ बैठी Whatsapp Facebook देखने में busy है और दूसरी तरफ उसका पति भी बैठा है Whatsapp Facebook देखने में busy है। कैसी Life हो गई है आपस में कोई बातचीत नहीं है। यह तभी तक ठीक था जब तक उनकी शादी नहीं हुई थी। हमारी नई पीढ़ी सचमुच ऐसे दौर में है जो मानवता के इतिहास में आज तक नहीं आई थी। 
आजकल तलाक लेने की यह भयंकर बीमारी हमारे पूरे समाज में भी तेजी से फैलती जा रही है। न्यायालय में तलाक के cases बहुत साल चलते हैं फिर तलाक हो ही जाता है। उस समय उम्र भी ज्यादा हो जाती है।