logo

Get Latest Updates

Stay updated with our instant notification.

logo
logo
account_circle Login
Jeevan ki samasyae evam unka samadhan (जीवन की समस्या एवं उनका समाधान)
Jeevan ki samasyae evam unka samadhan (जीवन की समस्या एवं उनका समाधान)

Jeevan ki samasyae evam unka samadhan (जीवन की समस्या एवं उनका समाधान)

By: ANURADHA PRAKASHAN (??????? ??????? ?????? )
112.00

Single Issue

112.00

Single Issue

About this issue

हमारा जीवन एक प्लेटफार्म हैं और समस्या ट्रेन की तरह है, जो एक गई तो दूसरी आ जाती है। पहली समस्या सुलझती नहीं है दूसरी आ जाती है। ट्रेनों की तरह समस्या भी कई तरह की होती है। समस्या भी लोकल, स्पेशल, सुपरफास्ट होती हैं। हमें इन समस्याओं से घबराना नहीं चाहिये। उन्हें चुनौती समझकर उनका सामना करना चाहिए। किस तरह से समस्या का सामना करना है, यह हमारी सफलता और खुशी से पता चलता है। समस्याओं का आना कोई नई बात नहीं है। समस्याएं हमें जीवन में मजबूती के साथ खड़ा होने की ताकत देती हैं। बस, हमें मजबूती के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिये। कहते हैं समस्यायें हमारी परीक्षा लेने के लिए आती हैं जो इनसे सामना करते हैं वे निखर जाते हैं और जो समस्याओं से डर जाते हैं वे बिखर जाते हैं। अतः हमें उनको झेलते हुए, एक मजबूत इंसान बनकर खड़े रहकर उनका सामना करना चाहिए। 
वास्तव में हमारे जीवन में समस्याएं आती नहीं है बस हमारे देखने का नजरिया अलग होता है। जिस स्थिति या परिस्थिति को हमारा मन जटिल मानता है या यूं कहें जिसमें हम अनुकूलित नहीं हो पाते उसे समस्या मान लेते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि समस्या हमारे नजरिए पर आधारित होती है। बहरहाल, कभी-कभी हमारे जीवन में बाहरी कारणों की वजह से हमारे सामने ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसका सामना न चाहते हुए भी हमें करना पड़ता है और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि अगर हमारी जिंदगी में समस्या नहीं आयेगी तो हमें खुशियों का पता ही नहीं चलेगा। 

About Jeevan ki samasyae evam unka samadhan (जीवन की समस्या एवं उनका समाधान)

हमारा जीवन एक प्लेटफार्म हैं और समस्या ट्रेन की तरह है, जो एक गई तो दूसरी आ जाती है। पहली समस्या सुलझती नहीं है दूसरी आ जाती है। ट्रेनों की तरह समस्या भी कई तरह की होती है। समस्या भी लोकल, स्पेशल, सुपरफास्ट होती हैं। हमें इन समस्याओं से घबराना नहीं चाहिये। उन्हें चुनौती समझकर उनका सामना करना चाहिए। किस तरह से समस्या का सामना करना है, यह हमारी सफलता और खुशी से पता चलता है। समस्याओं का आना कोई नई बात नहीं है। समस्याएं हमें जीवन में मजबूती के साथ खड़ा होने की ताकत देती हैं। बस, हमें मजबूती के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिये। कहते हैं समस्यायें हमारी परीक्षा लेने के लिए आती हैं जो इनसे सामना करते हैं वे निखर जाते हैं और जो समस्याओं से डर जाते हैं वे बिखर जाते हैं। अतः हमें उनको झेलते हुए, एक मजबूत इंसान बनकर खड़े रहकर उनका सामना करना चाहिए। 
वास्तव में हमारे जीवन में समस्याएं आती नहीं है बस हमारे देखने का नजरिया अलग होता है। जिस स्थिति या परिस्थिति को हमारा मन जटिल मानता है या यूं कहें जिसमें हम अनुकूलित नहीं हो पाते उसे समस्या मान लेते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि समस्या हमारे नजरिए पर आधारित होती है। बहरहाल, कभी-कभी हमारे जीवन में बाहरी कारणों की वजह से हमारे सामने ऐसी विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसका सामना न चाहते हुए भी हमें करना पड़ता है और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि अगर हमारी जिंदगी में समस्या नहीं आयेगी तो हमें खुशियों का पता ही नहीं चलेगा।