मानव अधिकारों से अभिप्राय मौलिक अधिकारों एवं स्वतंत्रता से है जिसके सभी मानव प्राणी हकदार है । अधिकारों एवं स्वतंत्रताओं के उदाहरण के रूप में जिनकी गणना की जाती है, उनमें नागरिक और राजनैतिक अधिकार सम्मिलित हैं जैसे कि जीवन और आजाद रहने का अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून के सामने समानता एवं आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार, भोजन का अधिकार काम करने का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार । साथ में, इस नए विस्तार से यह विषय ना केवल रोचक बना है बल्कि ज्ञान और अधिकार के विस्तार के साथ लोगों की आवश्यकता हो गयी है । मानव अधिकार पर प्रस्तुत किताब एक ‘प्रकाश’ का काम करेगी । साथ ही, यह पुस्तक मानव अधिकारों के साथ काम करने वाले कार्यकर्ताओं के भी जानकारी में भी नया आयाम जोड़ेगी । आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मानव अधिकार हेतु समर्पित युवा कार्यकर्ता रणधीर कुमार का यह प्रयास मानव अधिकार के क्षेत्र में सराहनीय परिवर्तन लाएगा । मेरी ओर से उन्हें अनन्त शुभकामनाएं । – सुरेश वर्मा राजपत्र्ति अधिकारी, गृह मंत्रालय, भारत सरकार