इस बालक विद्यार्थी रामचन्द्र का जन्म एक अप्रैल सन् उन्नीस सौ उन्तीस में देवरिया जनपद के ग्राम नौतन हथियागढ़ में हुआ था । जब रामचन्द्र पाँच वर्ष के हुए तो पढ़ने की चाह हुई, इनके पिता का नाम बाबू लाल प्रजापति एवं इनके माता का नाम श्रीमती मोती रानी देवी था । इनके पिता श्री बाबू लाल प्रजापति देश की सेवा में पूर्व से ही वालंटियर के रूप में लगे रहते थे । कक्षा पाँच पास करने के पश्चात पिताजी ने जूनियर हाईस्कूल बसन्तपुर /ाुसी में इनका नामकरण कराया । शुरु से ही तीव्र बुद्धि एवं साहस से परिपूर्ण थे । कक्षा छ% में पहुँचते–पहुँचते आजादी की आखिरी लड़ाई शुरु हो गयी । विद्यालय पर एक सभा सम्पन्न करायी गयी ।