Danton Ki Suraksha Kaise Karein (दांतों की सुरक्षा कैसे करें)
Danton Ki Suraksha Kaise Karein (दांतों की सुरक्षा कैसे करें)

Danton Ki Suraksha Kaise Karein (दांतों की सुरक्षा कैसे करें)

This is an e-magazine. Download App & Read offline on any device.

Preview

दांतों की सुरक्षा इसलिए जरूरी है क्योंकि सुंदर और अच्छे दांत केवल आप के व्यक्तित्व को आकर्षक ही नहीं बनाते बल्कि आप को स्वस्थ रखने में भी मदद करते हैं।प्रायः दांतों में दर्द, मसूड़ों से खून आना, दांतों में पानी लगना जारी रहे तो भी हम डाक्टर को दिखाने की बजाए अपनी दादीनानी के घरेलू नुसखों पर अमल करना चाहते हैं। अंततः शरीर में संक्रामक रोगों का हमलाµजैसे फेफड़ों और हृदय में इन्फेक्शन आदि की संभावना बनी रहती है। इसलिए संपूर्ण दांतों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है प्रस्तुत पुस्तक, जिसे पढ़ कर आप स्वयं अपने व परिवार के अन्य सदस्यों के दांतों की सुरक्षा प्रामाणिक डाक्टर की मदद से कर सकते हैं।