‘शब्दाक्षर बाल काव्य संग्रह’ बाल कवियों, कवयित्रियों द्वारा रचित एक ऐसा काव्य संग्रह है जो बाल मनोविज्ञान से लेकर परिवार ,समाज ,देश-दुनिया और पर्यावरण जैसे विस्तृत विषयों पर बाल सुलभ कलम से निकले शब्दों से हतप्रभ करता है । बाल कलमकारों द्वारा रचित विविध विषयों पर आधारित रचनाएँ पढ़कर इनकी काव्य-प्रतिभा का सहज अनुमान लगाया जा सकता है । इस काव्य संग्रह में इनकी उत्तम रचनाओं को समाहित किया गया है । इन बाल कवियों / कवयित्रियों की रचनाओं में चिंतन-मनन की पराकाष्ठा के दर्शन तो होंगे ही, साथ-साथ हमारे आने वाले कल और हमारे देश भारत के स्वरूप को बताने की कोशिश की गई है । इस बाल काव्य संग्रह में हमारी इस पीढ़ी का स्वर्णिम भविष्य और इन बाल कलमकारों का वैज्ञानिक चिंतन भी नज़र आएगा । देश के भावी कर्णधारों का यह अनूठा बाल काव्य संग्रह साहित्य जगत में नि:संदेह एक मील का पत्थर साबित होगा और सुधी पाठकवृंद के लिए रोचक एवम् प्रेरणा स्रोत बनेगा , ऐसा मेरा विश्वास है । संपादक संतोष कुमारी 'संप्रीति' (नई दिल्ली) अध्यक्ष शब्दाक्षर' साहित्यिक संस्था संपादक रवि प्रताप सिंह प्रधान संपादक सह शब्दाक्षर संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष (कोलकाता)