ज़िन्दगी का कोई पहलू ऐसा नहीं कि जिसे लिखा न जा सके | हर पहलू की हर परत अपने आप में कविता कहती नज़र आती है | ज़िन्दगी के हर पहलू को महसूस कर कविता लिखने वाले को ही आप कवि कहते हैं | कुछ इसी तरह के दौर से गुजरते हुए युवा लेखक मनेन्द्र यादव ने इस कविता संग्रह को आपके सामने पेश किया किया है | उन्होंने ज़िन्दगी के हर पहलू को उसी नज़रिए से देखा है जिससे एक आम इंसान देखता है | यूँ कहें तो गलत न होगा कि ये कविता संग्रह एक आम पाठक का अपना कविता संग्रह है | जिसे वह पढ़ते वक्त ख़ुद में सिमटा हुआ पायेगा | -- दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे युवा लेखक मनेन्द्र यादव लिखित क़िताब "सूडान राइनो" कुछ चुनिंदा बेहतरीन कविताओं से सजी हुई क़िताब है.