‘‘मणिकर्णिका और सफ़ेद भालू’’ एक छोटी लड़की और उसके पिता की कहानी है। उनके बीच के प्रेम की कहानी है। मणिकर्णिका एक साहसी लड़की है जो अपने खोये हुए पिता की खोज में एक ऐसे स्थान पर निकल पड़ती है जहाँ कई ख़तरे उसके इंतज़ार में खड़े थे। लेकिन वह उन ख़तरों से न डरते हुए आगे बढ़ती चली जाती है अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए। -- राजकीय इण्टर कॉलेज में सामाजिक विज्ञान विषय की अध्यापिका, युवा हिन्दी लेखिका सुषमा बिष्ट नकोटी उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले के नई टिहरी शहर की निवासी हैं तथा वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में राजकीय इण्टर कॉलेज में सामाजिक विज्ञान विषय की अध्यापिका हैं। सुषमा जी को बचपन से कहानियाँ लिखने व बच्चों को कहानियाँ सुनाने का शौक रहा है। इन्हें कहानी लिखने के लिए इनकी बेटी ने प्रेरित किया है।