क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने वर्ष की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी है। ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) भर्ती 2017 प्रारंभ हो चूकी है। आर आर बी ने ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) की 11313 रिक्तियों की घोषणा की है। इन प्रैक्टिस पेपर्स के माध्यम से आप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिस असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा की तैयारी में सफल होने के अपने उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं । यह सीरिज आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में स्पष्ट और विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ उसके अनुरूप परीक्षा की तैयारी करने में मददगार साबित होगी l हर RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स प्रैक्टिस पेपर में 80 प्रश्न हैं, संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) और तर्कशक्ति क्षमता (Reasoning Ability) से 40 – 40 प्रश्न हैं | इन प्रश्नों को नए पाठ्यक्रम और RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा निकाय द्वारा निर्धारित अंकन प्रवृत्तियों के अनुसार अपडेट किया गया है | यह प्रैक्टिस पेपर उम्मीदवारों को उनकी क्षमता को परखने में मदद करेंगे औऱ अंतिम परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सहयोगी रहेंगे । इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपनी गतियों से अभ्यास करने की, कमजोर बिन्दुओ को बाहर करने और जिससे की परीक्षा के आने से पहले उन पर काम शुरू कर सकते हैं और परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है। मुख्य विशेषताएं– प्रत्येक प्रैक्टिस पेपर में 80 प्रश्न हैं हर प्रैक्टिस पेपर के प्रश्न, RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रिलिम्स के पैटर्न के अनुरूप है · प्रश्नो को विशेषज्ञओ द्वारा बनाया गया है जो परीक्षा पैटर्न के बारे में जानते हो · उम्मीदवार परीक्षा देने के बाद अपने कमजोर और मजबूत बिंदुओं का स्वयं विश्लेषण कर सकते हैं परीक्षा के लिए कैसे और क्या पढ़ें, के बारे में स्पष्ट समझ प्रदान करता है