करेंट अफेयर्स सितम्बर 2017 ई-बुक को प्रतियोगी परीक्षाओ के नए पैटर्न की मांगो को मुख्य नजर में रख कर तैयार किया गया है. यह मैगजीन आपके लिए Jagranjosh.com . के द्वारा प्रस्तुत की गई है. कवर स्टोरी ( विशेष ) तथा पूरे न्यूज़ अनुभाग के लिए, टॉपिक्स हाल की परीक्षाओ IAS, PCS, BANK, SSC, इन्स्योरैंस तथा अन्य में सामान्य ज्ञान की विषयवस्तु के विश्लेषण के अधार पर चयनित किये गए हैं. मैगजीन में सम्मिलित टॉपिक्स की समय अवधि अगस्त 2017 के समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिक घटनाये है. यह मैगजीन समसायिक घटनाओ का व्यापक कवरेज करती है जो परीक्षाओं की मांग के आधार पर चुने गए है. यह मैगजीन अगस्त 2017 की समस्त परीक्षा केन्द्रित समसायिकी घटनाओ का विश्लेषण तथा सभी तथ्यों का समावेश करती है. इस मैगजीन में सभी राष्ट्रीय ,अन्तराष्ट्रीय , आर्थिक , विज्ञान तथा तकनीकी, पर्यावरण तथा पारिस्थितिकी से जुड़े मुद्दों का सभी परीक्षाओं की जरूरत के अनुसार विश्लेषण किया गया है. मैगजीन में सरल तथा सटीक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. मैगजीन के कवर स्टोरी ( विशेष ) अनुभाग में मुख्य टॉपिक के रूप में तीन तलाक विवाद: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 35 ए : बहस को समझने की आवश्यकता, भारत में गोपनीयता का अधिकार : वैधता, आवश्यकता और विवाद, पनामा पेपर्स - क्या, क्यों, और कैसे, जलवायु परिवर्तन पर भारत की रणनीति को शामिल किया गया है. इस ई- बुक आगामी के भारतीय प्रशासनिक सेवा, पीसीएस . बैंकिंग, इन्स्योरेन्स AO तथा अन्य परीक्षाओ के लिए काफी उपयोगी होने की उम्मीद है |