करेंट अफेयर्स पावर पैक 2016 – विवरण करेंट अफेयर्स पावर पैक, तीन पुस्तकों करेंट अफेयर्स अगस्त 2016 ई बुक, करेंट अफेयर्स सितंबर 2016 ई बुक और करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2016 ई बुक का संग्रह है. इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर 2016 में हुई घटनाओं को शामिल किया गया है. इस पॉवर पैक में पाठक को मासिक इबुक के साथ उनके अतिरान्क्त भी उपलब्ध होंगे. पुस्तक में विस्तृत पृष्ठभूमि के साथ पिछले तीन महीनों के मुद्दों को शामिल किया गया है और साथ ही सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया गया है. पावर पैक में सभी घटनाओं को बहुत ही सरल और आसान भाषा में उपलब्ध कराया गया है. यह पावर पैक प्रत्येक माह के 400 से अधिक वन लाइनर प्रश्नों की सूची प्रदान करता है. करेंट अफेयर्स पावर पैक 2016 आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार साबित होगा. यह ई-बुक आगामी परीक्षाओं आईबीपीएस, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2016, एनडीए और एनए परीक्षा (II) 2016, भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2016, संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा 2016, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2016, संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2016, सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2016, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 2016 और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी. हम उम्मीद करते हैं की विभिन्न परीक्षाओं के प्रतियोगी करेंट अफेयर्स पावर पैक 2016 से लाभान्वित होंगे.