जागरण जोश की बैंकिंग और एसएससी ई-बुक (अक्टूबर 2017) ई-बुक छात्रों को आईबीपीएस पीओ / एमटी परीक्षा 2017 और एसएससी जेई परीक्षा 2017 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों की जरूरत के अनुसार तैयार किया गया हैl इस ई-बुक के सभी अध्याय समझने में आसान है। बैंकिंग और एसएससी ई-बुक अक्टूबर 2017 जागरण जोश की विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयार किया गया है जो आईबीपीएस पीओ / एमटी परीक्षा 2017 और एसएससी जेई परीक्षा 2017 को ध्यान में रखते हुए बनायीं गयी है । इसमें आईबीपीएस पीओ / एमटी प्रीलिम्स परीक्षा 2017 के लिए हल किया गया प्रैक्टिस सेट भी दिया गया है तथा परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा तैयार करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। ई-पुस्तक में सितम्बर माह के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं का भी व्यापक कवरेज है। सामन्य ज्ञान की अध्ययन सामग्री सभी बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले नवीनतम दृष्टिकोणों का पालन करती है। जागरण जोश टीम की तरफ से बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए शुभकामनाएं। मुख्य विशेषताएं: • IBPS PO 2017 में अंग्रेजी की तैयारी • SSC JE Exam 2017 के लिए टिप्स • IBPS PO Exam 2017: प्रैक्टिस टेस्ट • Banking में करियर • SSC में करियर • करेंट अफेयर्स सितंबर 2017