आज इंदिरा गांधी हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनका चिंतन और उनके विचार भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित हैं। राजनायिक परिपक्वता की प्रतीक, बहुआयामी व्यक्तित्व से समन्वित, शांति और सहयोग की आधार-बिंदु, राष्ट्र के लिए समर्पित भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की चिंतन-धारा से देश की जागरूक युवा पीढ़ी को परिचित कराने के लिए शुभ संकल्प के साथ प्रस्तुत है, उनकी अमर जीवनी। इंदिरा गांधी ने ज़िन्दगी भर जिन आदर्शों के लिए संघर्ष किया, उन्हीं की खातिर जान दे दी। उनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए आइए हम प्रण करे कि देश की एकता व अखण्डता के लिए हम एक रहेंगे। सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे व धार्मिक सहिष्णुता का परिचय देकर हम यह साबित करेंगे कि भारत के नागरिक एक हैं और एक रहेंगे। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।