डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम एक महान विचारक, प्रबुद्ध विद्वान, प्रख्यात वैज्ञानिक, भारत रत्न, उच्चकोटि के इंसान, संवेदनशील लेखक, कवि, भारत के पूर्व राष्ट्रपति, बच्चों के प्रिय शिक्षक, न जाने कितने रंग हैं इनके व्यक्तित्व के, इन्हीं रंगों के बौछार से आपको परिचित करवाने के लिए इस पुस्तक में कलाम के जीवन से संबंधित उन तथ्यों को समेटा गया है जिनसे हमें प्रेरणा मिलत है । अब्दुल कलाम भारत में 'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर डॉ. कलाम सही अर्थों में एक ऐसे युगपुरुष थे, जो जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर देश के सच्चे सपूत और मानवता के प्रतीक थे । भारतीयता और भारतीय मूल्यों में रचे-बसे कलाम एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने देश की राजनीति की दिशा बदलने और राष्ट्र को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का मूलमंत्र भी दिया । आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, उनका दर्शन और उनकी जीवन शैली सदैव हमारे जीवन को प्रेरित करती रहेगी ।