इस बुकाज़ीन को छापने का गृहलक्ष्मी का मूल उद्देश्य है, नाशपाती (यूएसए पीयर्स) के गुणों का विवेचन, जो प्रकृति रूपी मां ने हमें प्रदान किया है और जिसके प्रयोग से स्तन कैंसर, ऑस्टियो पोरोसिस, हृदय रोग और ‘डायबिटीज-2’ जैसे घातक रोगों से दूर रहा जा सकता है। इसका नित्य सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति भी बढ़ाता है, चेहरे की झुर्री इत्यादि को दूर रखता है और अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है। आप जो कुछ भी इस चमत्कारिक फल के बारे में जानना चाहते हों, वह सब कुछ इस बुकाज़ीन में मिलेगा। यथा कैसे इसे अपनी खुराक का नियमित अंग बनाएं और कैसे वैज्ञानिक सूझ-बूझ के साथ दूसरे फायदे उठाएं। हम चाहते हैं कि हमारे सभी पाठकगण इस अद्भुत फल के गुणों का अधिकतम लाभ पाएं।