“सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए 99 शतकों और लगभग 31 हजार रनों ने उनके कद को बड़ा ही नहीं अपितु विशाल बना दिया है। अब वह महामहिम हो गए हैं। क्रिकेट जगत के इस महानायक ने क्रिकेट इतिहास के लगभग सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करा लिए हैं और हर एक मैच में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। सचिन के क्रिकेट जीवन का विश्लेषण कर रहे वरिष्ठ पत्राकार राजशेखर मिश्र पिछले 27 सालों से सक्रिय पत्राकारिता से जुड़े हुए हैं। दैनिक जागरण, रविवार, संडे ऑब्जर्वर, स्वतंत्रा भारत, मशहूर टीवी प्रोग्राम रू-ब-रू और अमर उजाला से संबद्ध रहे श्री मिश्र इस वक्त आज समाज में एसोसिएट संपादक हैं। श्री मिश्र अब तक खेल तथा अन्य विषयों पर पंद्रह किताबें लिख चुके हैं।”