भारत के हिंदी के श्रेष्ठ कथाकारों की 21 श्रेष्ठ कहानियां, लेखक ने स्वयं चुन कर दी हैं। इस शृंखला में हिंदी के सभी प्रसिद्ध लेखकों की रचनाएँ छापी गई हैं। कहानियों के ये संकलन लेखक की भाषा, भावना और साहित्य को स्थापित करता है। उर्दू भाषा के प्रख्यात कहानीकार सआदत हसन मंटो विश्व कथा साहित्य का एक ऐसा नाम है, जिससे साहित्य की समझ और प्रेम रखने वाला प्रत्येक पाठक परिचित है। मंटो ने अपने जीवन काल में समाज की जिस गंदगी और घिनौनेपन का अनुभव किया तथा जिंदगी के जहर को महसूस किया, उसे ही अपनी कहानियों में उतारा। मंटो की कहानियां एक अर्थ में मनोवैज्ञानिक सनसनी पैदा करने वाली कहानियां हैं। इसमें समाज के दलित, उत्पीड़ित लोगों की मजबूरियों व उनके दुःख-दर्द को पूरी ईमानदारी से उकेरने की कोशिश की गई है । उनके वर्णन से जो ध्वनि निकलती है, वह असाधारण रूप से जीने-मरने की कला और इन दोनों के बीच संघर्ष को व्यक्त करती है। उनकी कहानियों के मुख्य पात्र वे यातना भोगती आत्माएं है जो कमजोर जिस्म लेकर भी अपने फौलादी इरादों के बल-बूते पर कट्टर सम्प्रदायवाद के खिलाफ लड़ती हैं । 'मंटो की 21 सर्वश्रेष्ठ कहानियां' में उनकी श्रेष्ठ कहानियों को चुनने की कोशिश की गई है जो दुनिया की विभिन्न भाषाओं में अनुदित हुई हैं । आशा है कि यह संकलन पाठकों को बेहद पसंद आएगा।