परियाँ हमेशा से बच्चों की दोस्त रही हैं। और फिर जो एकदम सीधे-सरल और मासूम बच्चे हैं, जो किसी दुख या परेशानी में हैं और अपना दुख किसी से कह नहीं पाते, उन्हें तो वे बेहद प्यार करती हैं। इसीलिए दुनिया भर के बच्चे जितना परियों को चाहते हैं, उतना शायद किसी और को नहीं। परीकथाओं को पढ़ने के लिए तो उनमें होड़ लग जाती है।
'परियों की 5 मनमोहक कहानियाँ' में साहित्य अकादमी के पहले बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित लेखक प्रकाश मनु की ढेरों खूबसूरत परीकथाओं में से चुनी हुई रोचक और मनभावन परीकथाएँ सँजोई गई हैं। ये ऐसी परीकथाएँ हैं, जिनमें बच्चे हैं, उनके छोटे-छोटे सुख-दुख और सपने हैं और उनके नन्हे से संसार की बड़ी मुश्किलें भी हैं। इन कहानियों में परियाँ धरती पर आती हैं, तो धरती की लुभावनी छवियों और सुंदरता से मुग्ध हो जाती हैं। धरती का हर रंग और मस्ती उन्हें आकर्षित करती है और वे धरती पर बच्चों के साथ रहने के लिए लालायित हो उठती हैं।