फिल्म, सीरिअल एवं रंगमंच जगत में सुश्री प्रेरणा अग्रवाल का एक विशिष्ठ स्थान है। राष्ट्रीय नाटड्ढ विद्यालय, दिल्ली से स्नातकोत्तर - अभिनय में विशेषज्ञता। लखनऊ में जन्मी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक।
शास्त्रीय गायन में चार वर्ष और कथक नृत्य में तीन वर्ष का प्रशिक्षण। फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टिटड्ढूट ऑफ इंडिया, पुणे से फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स।
फिल्म लेखन एवं निर्माण - फीचर फिल्म 'बावली',
'बेस्ट चिल्ड्रेन फीचर फिल्म ऑफ द इयर' अवार्ड और कई फिल्मोत्सवों में अनेकों अवार्डों से सम्मानित।
लघु फिल्में लेखन एवं निर्माण- मेरा बेटा, मैडम, द ऐंड ऑफ एन इंटरव्यू, स्पिट, हैंग ओवर।
सीरिअल लेखन एवं निर्माण- सपना, तुम्हारे इंतजार में मुन्नी।
सीरिअल लेखन- पहचान, मेरा हमसफ़र, कशमकश जिन्दगी की, दाग, काला सिन्दूर। व्यावसायिक नाटकों का लेखन एवं निर्माण- शरारत, प्यार हुआ चोरी-चोरी, चांदनी चाँद और चकोरी, प्यार में कभी-कभी, मुझसे शादी करोगी।
उपन्यास, कहानियों एवं कविताओं का नाटक्य रूपान्तर - एक रात, मीठी ईद, मंटो की मोजेल, हतक-सुगंधी नाम से, जिप्सीज, स्टोन गेस्ट
विदेशी नाटकों का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद- द ग्लास मैनेजरी, द फर्स्ट एण्ड द लास्ट, द डॉक्टर इन स्पाईट ऑफ़ हिमसेफ़, ज़ू-स्टोरी, एक्ट विदाउट वर्ड्स।
प्रकाशित कहानियाँ-नियति, बड़ो माँ।
बाल नाटक- अन्तराल, संक्रमण, एक सरल कहानी।
गीत एवं ग़ज़ल लेखन - फिल्म, सीरिअल एवं नाटक।
सम्प्रति- मुम्बई में स्थाई निवास। फिल्म, सीरिअल एवं रंगमंच से सम्बद्ध।