मां बनना दुनिया का सबसे सुखद अहसास है। मातृत्व सुख की कल्पना ही किसी युवती को रोमांचित कर देती है। मां बनने की प्रक्रिया जहां प्राकृतिक है, वहीं बेतरतीब और अनियंत्रित खान-पान आपके मां बनने में बाधक साबित हो सकती है। बेहतर देखभाल, चिकित्सीय सलाह तथा खान-पान से आप स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती हैं और खुद भी तंदुरुस्त रह सकती हैं। गृहलक्ष्मी को गर्भावस्था के दौरान होने वाली आपकी परेशानियों की चिंता है। यही कारण है कि वह विश्व की बेस्ट सेलर बुक what to do when you're expecting का हिंदी अनुवाद "क्या खाएं जब मां बनें" के मुख्य अंश प्रकाशित कर रही है। इस पुस्तक में सुझाए गए टिप्स को अपनाकर आप एक स्वस्थ शिशु की मां बनने का गौरव प्राप्त कर सकती हैं।