तकनीक की दुनिया के महारथी स्टीव जॉब्स वास्तव में आज लोगों के आइडल ही नहीं, बल्कि आइकॉन भी बन गए हैं। दुनिया को अपने आईप्रोडक्ट का दीवाना बना देने वाले स्टीव जॉब्स ने विपरीत हालात का सामना करते हुए वह कर दिखाया, जिसका अधिकांश लोग केवल स्वप्न ही देखते रह जाते हैं। केवल 20 वर्ष की अवस्था में जॉब्स ने जब अपने पिता के गैराज से एप्पल की शुरुआत की थी तो शायद किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि यह कंपनी एक दिन दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शुमार होगी। स्टीव जॉब्स को बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक्स की चीजों एवं उनकी डिजाइनिंग में गहरी रुचि थी। इसी रुचि के चलते उन्होंने दुनिया को आईपैड, आईपाॅड और आईफोन जैसे कई नवीनतम आकर्षक उपहार (उत्पाद) दिए। आज दुनिया-भर में इन उत्पादों की मांग सर्वाधिक है, जिसका श्रेय स्टीव जॉब्स को ही जाता है। आज भले ही स्टीव जॉब्स हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन दुनिया को दी हुई उनकी नवीनतम तकनीक, उनके विचार और आकर्षक उत्पाद हमेशा उनकी यादों को जिंदा बनाए रखेंगे।