हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में हर किसी के पास असीमित ज्ञान है लेकिन सही दिशा के आभाव में हमें हर दिन नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं। देश-विदेश में ख्याति पा चुके लेखक जे.पी.एस. जौली (जौली अंकल) ने अपने जीवन के ज्ञान और अनुभव का लाभ उठाते हुए ऐसी गुणकारी और प्रेरणादायक कहानियों का संग्रह तैयार किया है, जो पाठकों के व्यक्तित्व को प्रतिभाशाली और तेजस्वी बना सके। समय की मांग के मुताबिक इस पुस्तक में छोटी-छोटी शानदार कहानियां बड़े ही मनोरंजक उदाहरणों के साथ पेश की गईं हैं। इनकी विशेषता यह है कि यह अलग-अलग होते हुए भी ऐसे पहलुओं को उजागर करती हैं जिससे आपके दृष्टिकोण को बड़ा बनाने के साथ नैतिक, मानसिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा मिलता है। इस पुस्तक को लिखते समय सारा ध्यान इस बात पर केन्द्रित किया गया है कि प्रत्येक कहानी पढ़ने के बाद आप वह सभी बातें आसानी से समझ सकें जिसके बारे में दूसरे लोग सोच भी नहीं पाते। नतीजतन आप खुद अनुभव करेंगे कि अब आप भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों से मुकाबला करने के लिये तैयार हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस पुस्तक के ज्ञान की रोशनी से आप वह सब हासिल कर पाएंगे जो अभी तक सिर्फ चाहते थे। अब तो आप को भी कहना ही पड़ेगा कि सच में इस पुस्तक की कहानियां किसी भी साधरण व्यक्ति को जीनियस बनाने का दम रखती हैं।