कहावत है कि कामयाबी सड़क पर पड़ी नहीं मिलती, उसे हासिल करने के लिए लक्ष्य साधना पड़ता है-? बाकी सारी चीजें बकवास हैं। क्योंकि लक्ष्य आपके मस्तिष्क का ताला खोलता है और मंजिल तक पहुंचाता है। इसलिए अपनी जिंदगी के सबसे महत्त्वपूर्ण लक्ष्य के बारे में सोचिए और पता लगाइये कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं-? क्योंकि बड़ी सफलता पाने के लिए यह अद्भुत समय है। आज जब पूरा विश्व मंदी की चपेट में है, तब भारत की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन सुदृढ़ होती जा रही है और हर साल पांच हजार मिलियनेअर नये बन रहे हैं। लेकिन जो बन रहे हैं, वे पहले आप जैसे थे, परन्तु उनकी इच्छाशक्ति बहुत तीव्र थी। इसलिए अपनी प्रेरणा के एक्सीलेटर पर पैर रखिए और पुस्तक को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि बिजनेस गुरु तरुण इंजीनियर आपको कुछ ऐसे गुरुमंत्र बताने जा रहे हैं, जिनको अपना कर दुनिया के करोड़ों लोग बड़ी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। अब आपकी बारी हैं-? क्योंकि पुस्तक में लिखे 45 गुरुमंत्रों को पढ़कर आप सीख सकते हैं कि अंदरूनी शक्तियों को कैसे जगाएंगे-? आत्मविश्वास कैसे पैदा करें-? चुनौतियों से कैसे निपटें-? और बड़ी सफलता पाने का लक्ष्य कैसे बनायें-?