सौरव कुमार, उन उत्साही व सफल व्यवसायियों की कतार में एक प्रशंसनीय उदाहरण है जिनकी शैक्षिक योग्यता और उपलब्धियों से उन्होंने नए कीर्तिमान बनाए हैं। सिलिकॉन वैली, कैलिफ़ोर्निया में क्यूब-26 कंपनी की नींव रखकर तकनीक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए विकल्प देने वाले सौरव ने कम उम्र में ही अपनी क्षमता का परिचय दे दिया है। उनके विशेष योगदान के रूप में एंड्राइड मोबाइल फोनों के लिए मोशन सेंसिंग तकनीक का निर्माण और फिर उनमें उसका प्रयोग है जिसे स्मार्ट फोन की दुनिया में 'चमत्कारी तकनीकी उछाल ' माना जा रहा है।
सौरव कुमार ने एक अति साधारण ग्रामीण परिवेश और जुझारू परिस्थितियों के बीच से निकलकर कैसे आधुनिक संचार युग की ऊंचाईयों को छूने में सफलता पाई, इसके पीछे की कहानी जल्दी ही आपके सामने है।