आज दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला यदि कोई क्षेत्र है तो वो है शेयर मार्किट। लेकिन कहते हैं न जहाँ जितना मुनाफा होता है वहां रिस्क भी उतना ज्यादा होता है। यह भी किसी ने ठीक ही कहा है कि जो जितना बड़ा रिस्क लेता है, वही सफल निवेशक बन जाता है।भारत में आज देश की लगभग बहुत बड़ी पूंजी शेयर मार्किट में लगी है। और भारत के लगभग 5 लाख लोग इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। सबसे चौंकाने वाले तथ्य ये भी हमारे सामने हैं कि आज इन 5 लाख लोगों की कुल पूंजी देश के 65 प्रतिशत लोगों की कुल पूंजी के बराबर है।शेयर मार्किट में कमाने वाला मुनाफा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। कुछ लोग इस आकर्षण में आकर अपना पैसा भी लगा देते हैं लेकिन कोई अनुभव नहीं होने के चलते वे लोग जल्द ही अपनी पूंजी गवा भी देते हैं।इस बात का ध्यान रखते हुए मैंने अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर इस पुस्तक का लेखन किया है, ताकि शेयर मार्किट में आने वाले वे तमाम लोग जो अपना पैसा लगाना चाहते हैं, उनकी प्रारम्भिक मदद कर सकूं। ताकि लोग कम से कम जोखिम लेकर अपनी पूंजी को डूबने से बचा लें और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें।आपको यह पुस्तक शेयर बाजार की तमाम मुश्किलों को हल करने में मदद करेगी। ऐसी मुझे उम्मीद है। मुझे आपके अनमोल विचारों की प्रतीक्षा रहेगी।- अमोल गाँधी