अपने बहुचर्चित उपन्यास 'आवा' के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पाँच प्रतिष्ठित सम्मान अर्जित करने वाली हिन्दी की वरिष्ठ कथाकार चित्रा मुद्गल का जन्म 10 दिसंबर 1944 को चेन्नई में हुआ । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित उनके पैतृक गांव निहाली खेड़ा में तथा हायर सेकेन्डरी पूना बोर्ड और विश्वविद्यालयीन शिक्षा मुंबई में संपन्न हुई । 1965 में प्रकाशित पहली कहानी 'सफेद सेनार' से आरंभ हुई उनकी चालीस वर्षीय दीर्घ रचनायात्रा जिसके दौरान अब तक तरह कहानी संग्रह, तीन उपन्यास, दो वैचारिक पुस्तकें, तीन बाल उपन्यास, सात बालकथा संग्रह, तीन नाटक, एक लघुकथा संकलन, तथा सात संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं । उपन्यास एक काली एक सफेद डायरी एवं फिल्म विलेषणों पर पुस्तकें शीघ्र प्रकाश्य....
उपन्यास 'आवा', मराठी, असमिया, पंजाबी, तेलगू तथा उर्दू में अनुदित । 'गिलिग हू' पंजाबी एवं उर्दू तथा 'एक जमीन अपनी', मराठी में अनुदित अनेक देशी विदेशी भाषाओं में कहानियों का अनुवाद ।
सोशल एक्टिविस्ट चित्रा जी प्रसार भारती की पूर्व बोर्ड सदस्या एवं उनकी भारतीय भाषाओं की कालजयी रचनाओं संबन्धित महत्त्वपूर्ण योजना 'इंडियन क्लासिकल्स्' की कोर मिटी की चेयर पर्सन भी रही है ।