प्रस्तुत पुस्तक तीस हजारी एवं विभिन्न न्यायिक परीक्षाओं में आए प्रश्नों के आधार पर तैयार की गई है। यह पुस्तक पांच भागों में विभक्त है। 1. सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण 2. अंकगणित एवं संख्यात्मक अभियोग्यता 3. अंग्रेजी भाषा 4. सामान्य ज्ञान 5. सामान्य हिन्दी सभी भागों में पहले संबंधित विषयों से विश्लेषण के बाद वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं। विश्लेषण तथा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संकलन इस प्रकार से किया गया है कि एक ही पुस्तक में सारी सम्बद्ध जानकारी मिल जाए, साथ ही पुस्तक के प्रस्तुतीकरण में बोधगम्यता का विशेष ध्यान दिया गया है। मेरा/मेरी विश्वास है कि यह पुस्तक परिक्षार्थियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी। मैं संबधित परिक्षार्थियों का आभारी रहूंगा/रहूंगी। जो इस पुस्तक के संबध में अपने सुझाव से हमें अवगत कराएंगे।