मैं अभिषेक चौधरी 18 वर्षीय एक छात्र और उपन्यास लेखक हूँ। ‘‘ड्रेगन एण्ड फायरहार्ड-क्रिस्टल का इतिहास’’ मेरा लिखा हुआ पहला उपन्यास है। यह उपन्यास दूसरे ग्रहों पर रहने वाले एलियन्स और धरती पर करोड़ों-अरबों वर्ष पूर्व मृत ड्रेगन्स, जिन्हें एलियन्स अपनी शक्तियों द्वारा जिन्दा कर धरती पर एक भयानक तबाही फैलाते हैं, पर आधारित है। ड्रेगन्स के नाश और धरती पर हो रही तबाही को रोकने के लिए फायरहार्ड दुनिया के सामने आकर दुनिया में हो रही तबाही को रोकने का प्रयास भी करता है, जिसमें वो सफल भी होता है। फायरहार्ड एक ऐसा सुपर हीरो है, जो देखने में बिल्कुल एक ड्रेगन की तरह है, पर वो कुछ अलग और सबसे बड़ा है। इस उपन्यास में सफर कर रहे हर किरदार को भयानक एडवेंचर्स, अलगाव और मिलन की भावुकता, खतरनाक एक्शन का सामना करना पड़ता है। इसमें इंडिया से अमेरिका तक, साउथ अफ्रीका व आइसलैण्ड से रोम तक का खाका बुना गया है। आशा करता हूं कि यह एडवेंचर्स उपन्यास के किरदारों के साथ-साथ पाठकों को भी रूचिपूर्ण लगेगा और वह इसे बहुत पसंद करेंगे।