आज के दौर में जिंदगी का कॉम्पटीशन केवल पढ़ाई के दम पर नहीं जीता जा सकता। जिंदगी में आगे निकलने के लिए कुछ अलग और ख़ास बनने की ज़रूरत होती है। और यह झलकता है आपकी पर्सनैलिटी से, जो भीड़ में होते हुए भी आपको भीड़ से अलग बना देती है। ‘पढ़ो तो ऐसे पढ़ो’, ‘स्टूडेंट और टाइम मैनेजमेंट’, ‘स्टूडेंट और मन की शक्ति’ इन तीनों पुस्तकों की आपार सफलता और लोकप्रियता के बाद लेखक डॉ. विजय अग्रवाल ने इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए नयी किताब ‘स्टूडेंट और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट’ लिखी है। इसमें स्टूडेंट से जुड़ी हुई उन बातों को बताया गया है, जो एक विद्यार्थी के प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए जरूरी हैं। स्टूडेंट्स को इस पुस्तक में बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल्स, मैनर्स और ड्रेसिंग आदि के बारे में जानने को मिलेगा। यह किताब एक साधारण स्टूडेंट और असाधारण स्टूडेंट के बीच के फासले को खत्म कर देगी। यह किताब उन विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है जो जीवन और कैरियर की दौड़ में सबसे आगे रहने की चाहत रखते हैं।