जिस देश में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार का नाम और शक्ल अख्तियार कर लिया हो, वहां कद और पद देखने की जहमत भला कौन उठाए! तभी तो अभिनेत्री हेमा मालिनी कौड़ियों के भाव भूमि लेकर इतराती नजर आती हैं, तो यादव सिंह जैसे नौकरशाह अरबों की संपत्ति पर कुंडली मार लेता है। भुजबल जैसे नेता कमीशन में करोड़ों डकार लेता है, तो आनंदी भी बेटी की कंपनी को अनमोल जमीन ‘गिफ्ट’ कर आनंद करती नजर आती हैं।