ओपिनियन पोस्ट


Top Clips From This Issue
आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बंद हो चुके अखबार नेशनल हेरल्ड की संपत्तियों को हड़पने का सोनिया और राहुल गांधी पर आरोप लगने से जुड़ी कवर स्टोरी -कानून के फंदे में गांधी परिवार-। साथ ही पढ़ें गांधी परिवार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प पहलु, -विवादों के स्वामी- और कैसे इंदिरा गांधी के देश की राजनीति में उभरने के साथ ही नेशनल हेरल्ड अखबार का पतन शुरू हुआ, -इंदिरा का उदय हेरल्ड का पतन-। इसके अलावा दूसरी स्टोरी में पढ़े कि चेन्नई में आई बाढ़ क्यों बनी विनाश की वजह, मशहूर आर्किटेक्ट प्रो. के. टी. रविंद्रन से बातचीत पर आधारित –विकास से उपजा विनाश-। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाल में दर्जन भर से ज्यादा जासूस देशभर के विभिन्न शहरों से पकड़े गए हैं। इसी पर आधारित स्टोरी –आईएसआई का मिशन इंडिया- और क्यों अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खौफ अब कम होता जा रहा है, जानें –नीलामी से टूटा डॉन का दंभ- में। वहीं टीपू सुल्तान की जयंती पर क्यों मचा बवाल, पढ़ें –एक खलनायक की जयंती में-। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की मार्मिक स्टोरी जिसमें जिक्र है उन लोगों का जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है वो कैसे दूसरों की मदद कर रहे हैं –बिना हाथ मददगार- शीर्षक में।