Buy Now @ ₹ 150.00
Preview
भारतीय किसान परंपरागत खेती से अभी भी जुड़ा है, आधुनिक तकनीक से खेती उसकी पहुंच से दूर है समय-समय पर आपदाओं का शिकार होकर आर्थिक कमजोर होता जा रहा है, खेती और उसके लिए दिनोंदिन महंगी साबित हो रही है मैं हूं किसान राष्ट्रीय कृषि मैगजीन का प्रकाशन इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर किया गया है कि जितना भी प्रयास हो किसानों तक जैविक खेती औषधीय पौधों की खेती की समस्त जानकारी इसके माध्यम से मिलती रहे हमारी इस मां की मैगजीन के मुख्य अंश इस प्रकार हैं
1. एक ही पौधे पर लगेंगे टमाटर और बैगन
2.राजस्थान जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु सहायता
3.जाने कैसे मिलेगा किसानों को सरकारी योजनाओं से फायदा
4. एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स को मिलेगी औषधीय व जैविक कृषि की ट्रेनिंग