Buy Now @ ₹ 20.00
Preview
इस अंक में खास :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यकाल के दस वर्ष पूरे कर रहे है, एक वक़्त था जब उनकी लोकप्रियता देखते बनती थी जो अब कुछ घट सी गयी है। इस अंक की कवर स्टोरी में पढि़ए च्च्शिवराज के दस सालज्ज् एक खास लेख बीते सालों में उनके कार्यकाल पर।
एक्सक्लूसिव स्टोरी में इस बार Democracy or Dictatorship लोकतंत्र या तानाशाही, आप के हिसाब से क्या सही है इस विषय पर एक लेख हम आपके लिए लाये है। वहीं भारत देश में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई की संभावना पर एक लेख Scope of poor child education in India और एक बेहद खास मुद्दे पर आधारित लेख हम बच्चे इस अंक में रखा गया है।
चाय से शुरू हुई सरकार गाय पर आ कर अटक गई। प्रधान-मंत्री बनने से पहले पिंक रेवलूशन मतलब के गुलाबी क्रांति की बात की गई जिसमे भारत से विदेशों में मांस एक्सपोर्ट पर पूर्ण रूप से रोक लगाने पर ज़ोर दिया गया। चुनाव हुए सरकार बनी लेकिन हुआ उसका उल्टा। बीफ एक्सपोर्ट बंद करना तो दूर हम तो एक्सपोर्ट मार्किट में नंबर एक देश हो गए। आखिर है क्या बीफ एक्सपोर्ट के पीछे का सच किसके लिए यह लाभदायक है और क्यों यह बंद नहीं की जा रही है पढि़ए हमारे अंक विशेष में गुलाबी क्रांति - लाभकारी किसके लिए
इतिहास के पन्नों से इस अंक में पढि़ए भारत के एक ऐतहासिक स्मारक साँची के बारे में। साथ-साथ बाल दिवस पर एक कहानी एवं दिवाली पर लेख Diwali Debate भी इस अंक में आप पढ़ेंगे। एक्सपर्ट एडवाइस, किचन किंग, रीडर्स कॉलम, मूवी मसाला और भी बहुत कुछ है इस अंक में।