इस अध्ययन का प्रमुख हेतू पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण करना था तथा इसके गौण उद्देश्यः 1. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो का पता लगाना था । 2. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में कितने योगार्थियों की संख्या रहती है यह ज्ञात करना था । 3. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो में कितने महिलाओं का समावेश है यह ज्ञात करना था । 4. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्रो में कितने पुरूषो का समावेश है यह ज्ञात करना था । 5. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएॅ जाने वाले योग केन्द्र का समय ज्ञात करना था । इस अनुसंधान कार्य में आंकड¨ं क¢ ó¨त क¢ रूप में पूर्व महाराष्ट्र राज्य क¢ अन्तर्गत आने वाले नागपूर, अमरावती, अक¨ला, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपूर, धूळे, गडचिर¨ली, ग¨ंदिया, हिंग¨ली, जळगाव, लातूर, नंदूरबार, नाशिक, वर्धा, वाशिम, यवतमाळ और नांदेड आदि 18 जिल¨ में पतंजलि य¨गपीठ द्वारा चलाएँ जाने वाले य¨ग क¢न्द्र¨ में से य¨गार्थीअ¨ं क¨ आंकड¨ं क¢ ó¨त क¢ रुप में लिया गया । 18 जिल¨ में से पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाएँ जाने वाले य¨ग क¢न्द्र में से य¨गार्थिअ¨ं क¨ जनसंख्या क¢ रुप में लिया गया । यह अनुसन्धान कार्य करने क¢ लिए उपलब्ध नमूना विधि द्वारा विषय¨ं का चयन किया गया । अनुसंधानकर्ता ने पतंजलि य¨गपीठ का पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि य¨ग द्वारा चलाएॅं जानेवाले योग केन्द्रो का सर्वेक्षण करणे के लिए आंकड़¨ं का संकलन प्रश्नावली, साक्षात्कार मुलाकात एवं व्यक्तिगत अवल¨कन क¢ माध्यम से किया गया । प्रश्नावली क¢ माध्यम से प्राप्त आंकड़¨ं क¢ विश्लेषण क¢ लिए प्रतिशत प्रमान का प्रय¨ग किया गया। प्राप्त आंकडो ं के सांख्यिकीय विश्लेशण से जो परिणाम समक्ष आये उन परिणामों के आधार पर यह निष्कष समक्ष आए की, 1. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले 642 योग केन्द्रो है ।, 2. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में कितने 19,987 योगार्थियों की संख्या है । 3. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में 7365 महिलाओं का समावेश है । 4. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्रो में 12622 पुरूषो का समावश है । 5. पूर्व महाराष्ट्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा चलाए जाने वाले योग केन्द्र का समय सुबह का है ।