Buy Now @ ₹ 60.00
Preview
p stylepadding-left: 40px;बदरपुर दक्षिणी दिल्ली का हरियाणा और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र है। जहाँ कि अधिकांश आबादी काम के लिए दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाती है। यहाँ प्रशासनिक स्तर पर राशन दफ्तर, बिजली विभाग, जल बोर्ड, मतदाता पहचान पत्र केन्द्र, स्वास्थ्य सुविधायें तथा सरकारी विद्यालय प्राथमिक, सेकेन्ड्री एवं हायर सेकेन्ड्री स्थित है। इन सब से संबधित जानकारी यथासंभव उपलब्ध कराने का प्रयास किया हैं। राजनैतिक स्तर पर भी काफी जानकारी दी गई है। इस डायरेक्ट्री को तैयार करने में काफी खट्ठा-मीठा अनुभव भी रहा है। सहयोगियों के बिना यह कार्य अधूरा था। उनमें राकेश कोहली अधिवक्ता, आत्मा राम पांचाल, वीरभान सिंह, लाल कला मंच की अध्यक्षा सोनू गुप्ता का काफी सहयोग मिला। सभी विज्ञापन दाताओं का भी हृदय से आभार जिनके सहयोग के दम पर पिछली बार 2017 में 64 पृष्ठ 2018 में 72, 2019 मे 80 पेज तथा 2020 में 88 पृष्ठ तथा इस बार भी इस डायरेक्ट्री में 88 पृष्ठ की परिकल्पना संभव हो पाई है।p