Buy Now @ ₹ 138.00
Preview
pजब भी नव प्रयोग हुए तब प्रचलित के आदी जनमानस को विचित्र लगा परन्तु जैसे-जैसे नव प्रयोग की लोक प्रियता बढ़ती गईं वैसे वैसे जनमानस के विचार भी परिवर्तित होते गए। ऐसे ही एक नव प्रयोग का समावेश इस प्रथम लेखकीय प्रयास में किया गया है।brइसे इस प्रकार लेखबद्ध करने का प्रयास किया गया है कि इसका वाचन करते समय आप यह अनुभव करें, जैसे ये सब आपके नेत्रों के समक्ष, किसी चलचित्र के समान चल रहा है, घटित हो रहा है। चलचित्र के गीतों के समान ही विभिन्न दृश्यों में कविताएं जोड़ी गई हैं। धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाली कविताओं में घटनाओं व पात्रों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अधिक धार्मिक उद्धरण जोड़े गए है। इसे पाठकगण चलचित्र और मंच पर मंचित नाटक का समावेश मान सकते हैं।brप्रारंभ में कुछ विवरण इसलिए लेखबद्ध किए गए हैं कि जब भी इस नाटक का मंचन हो तब मंचन करने वालों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।brसंभव है पाठकगणों को इस प्रयास में अनेकानेक त्रुटियाँ मिलें। आशा है हमारे लिए अज्ञात उन त्रुटियों को आदरणीय पाठकगण क्षमा करेंगे।brनिवेदनीय है कि ये काल्पनिक घटनाओं से प्रेरित स्वलिखित काल्पनिक कथा है।p